दादू पंथ के पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज के साम्हेले के साथ ही दादू मेला प्रारंभ मेले के दूसरे दिन मंगलवार को कई धार्मिक व सामाजिक आयोजन हुए। सोमवार को दादू मठ नरैना से संप्रदाय की जमातों के महंत-संत भंडारी व पंथ अनुयायी पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज का साम्हेला करने के लिए जमातों के चिन्ह ध्वज लेकर सिंगली की पाल पर विराजमान वर्तमान पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज को दादू मठ लाने के लिए पहुंचे। जहां ढंडवत प्रणाम भेंट चढ़ावा कर पीठाधीश्वर को दादू मठ चलने का निमंत्रण दिया। पीठाधीश्वर की स्वीकृति के साथ ही तोपों की सलामी के साथ ही एक पालकी में गोपालदास महाराज को विराजमान कर नगर के मुख्य मार्गों से ऊंटों-घोड़ों पर बंधे ढोल तोपों की गगन भेदी आवाजों व दादू राम सत्यराम के जयघोषों के साथ दादू मठ लाया गया। जहां पीठाचार्य दादू छतरी व मंदिर में ढंडवत -प्रणाम कर आचार्य निवास बारहदरी की गददी पर विराजमान हो गए। इसी प्रकार मंगलवार को सवेरे दादू मंदिर में कथा प्रवचन के बाद चोबिता मैदान में श्रीरामपालदास सेवा संस्थान निवाई द्वारा 501 सामूहिक दादू वाणी के पाठों का आयोजन किया गया। जहां पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रात्रि में दादू ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मोहनदास स्वामी फुलेरा द्वारा आयोजित किया गया। दिनभर गुरू गद्दी व विभिन्न आश्रमों पर श्रद्धालुओं व संत-महात्माओं का तांता लगा रहा। मंगलवार को शाम बड़े भंडार में श्रीपरमसुुख दास महाराज के आशीर्वाद से बाबा श्रीरामकरण दास महाराज गोशाला जोतड़ा वाला सांगानेर की ओर से व बाबा सेवादास बुवानी खेड़ा हरियाणा की ओर से साेमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। नरैना| सामूहिक पाठों का आयोजन करते संत महात्मा व सेवक।