article main image
लखनऊ से रवाना हुई तेजस, मुरादाबाद में विरोध जतायाBy Live-Hindustan

लखनऊ से शुक्रवार को तेजस के रवाना होने के साथ ही मंडल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। नरमू के बैनर तले रेल कर्मचारी स्टेशन पर एकत्र हुए। उन्होंने तेजस सहित 150 ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में दिए जाने का विरोध किया। नरमू के सदस्य पावर केबिन के सामने एकत्र हुए। वहां सरकार के इस फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। रेलों के निजीकरण को लेकर आरपार की जंग का ऐलान किया। इस मौके पर मंडल मंत्री राजेश चौबे,अध्यक्ष आरके बाली, एके सिंघल, पीएस नेगी, सुनील शर्मा, सहायक मंडल मंत्री सुहेल खालिद, गोपेश चौधरी, सुनील सिंह, सुनील शर्मा, प्रदीप कौर, मुकेश चौबे, सत्येंद्र सिंह, नफीस खान, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के विरोधर प्रदर्शन को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवान अलर्ट हो गए। पावर कबिन से नारेबाजी करते कर्मचारी जीआरपी थाना होते हुए परिसर में घूमे।

डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद नरमू के सदस्य डीआरएम तरुण प्रकाश से मिले। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा और तेजस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी को देने पर नाराजगी जाहिर की।

डीआरएम को ज्ञापन देने वालों में नरमू की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीणा सिंह, नरमू के मंडल मंत्री और जोन के सहायक महामंत्री राजेश चौबे, मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार बाली, सहायक मंडल मंत्री सुहेल खालिद, मनोज शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एके शुक्ला और गोपेश चौधरी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

उरमू का टिकट चेकिंग स्टाफ विरोध पर उतरा

मुरादाबाद। तेजस सहित 150 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने के मुद्दे पर उरमू ने शुक्रवार को अपनी ताकत दिखाई। टिकट चेकिंग स्टाफ ने मुरादाबाद सहित प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शन किया। रेलवे स्टाफ से टिकट की जांच नहीं कराने को संगठन बड़ी साजिश मान रहा है।

सुबह के आठ बजे स्टेशन पर एकत्र कर्मचारियों ने संगठन के मंडल सचिव शलभ सिंह की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। लाबी के सामने संक्षिप बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह रेलवे को पूरी तरह निजी हाथों में सौंपने के लिए किया जा रहा है।

ऐसे में देश भर के कर्मचारी इस सवाल पर एकजुट हो जाएं और सरकार को यह फैसला वापस लेने को मजबूर करें। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर का किराया 680 रुपए है। जबकि तेजस का किराया 1600 रुपए है। यह यात्रियों के साथ मजाक है।

प्रदर्शन में गुरुदेव सिंह, एसके सिन्हा,संजीव कुमार,सुशील बाबू शर्मा, शेखर, देवेंद्र कुमार,डीके शर्मा,आकाश,सविता जैन पुष्पा, प्रवीण खन्ना प्रमुख रूप से शामिल रहे।