article main image
किरण कुमार को हुआ कोरोना वायरस, 10 दिनों से हैं क्वारंटाइन परBy Live-Hindustan

देशभर में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच अभिनेता किरण कुमार को भी कोरोना वायरस हो गया है। किरण ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किरण को इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। वह बिल्कुल ठीक थे। उन्हें ना कोई खांसी थी, ना ही बुखार और ना ही उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत थी। लेकिन जब उन्होंने कोराना का टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव पाए गए।

फिलहाल किरण अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। अब सोमवार या मंगलवार को वह फिर अपना टेस्ट कराएंगे।

किरण बताया कि घर में दो फ्लोर हैं। उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर रहते हैं और वह ऊपर के फ्लोर पर आइसोलेशन पर हैं। परिवार के साथ फोन के जरिए बात करते रहते हैं।

किरण ने एक वेबसाइट से बात करते हुए यह भी कहा कि इस दौरान हम सभी को पॉजिटिव रहना होगा। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें इससे लड़ना है। उन्होंने बताया कि वह एक्सरसाइज करते हैं और पौष्टिक खाना खा रहे हैं। हमें पूरे भारत को इस वायरस से बचाना है।

बेटे तुषार कपूर पर जितेंद्र को है गर्व, कहा- एक पिता के तौर पर मैं उसका 1 प्रतिशत भी नहीं था

वैसे बता दें कि किरण से पहले कनिका कपूर, जोया मोरानी, उनकी बहन शाजा मोरानी और उनके पिता करीम मोरानी भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।