लॉकडाउन के 49वें दिन यात्रियों को लेकर 02424 नंबर स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात लगभग 11.45 बजे प्रयागराज जंक्शन आई। सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। यात्रियों से होम क्वारंटीन का फॉर्म भराया गया। सभी यात्री 13 मई से तीन जून (21 दिन) तक होम क्वरांटीन में रहेंगे। रेलवे प्रशासन के अनुसार नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन में 17 यात्री आए।

इससे पहले पटना से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन से के यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में खड़ा किया गया। एक-एक यात्री के सामानों को सेनिटाइज किया गया। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हुई। इसके बाद लॉबी में यात्रियों को निश्चित दूरी पर बैठाया गया। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस की तरफ से गेट से स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वालों के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था की गई है।

यात्री का टिकट ही पास

यात्री का ई टिकट ही सड़क पर आवागमन के लिए पास माना जा रहा है। प्रशासन के निर्देश पर यात्री को छोड़ने या लेने जाने वाला व्यक्ति ई टिकट को मोबाइल में दिखाकर आवागमन कर सकता है। रेलवे प्रशासन से हुई बातचीत के अनुसार प्रशासन स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी की व्यवस्था करेगा।