समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान से अटारी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से यह मैसेज मिला था कि उनके ड्राइवर और क्रू भारत आने से मना कर रहे हैं। इस मैसेज के मिलने के बाद भारत की तरफ जिसके बाद भारत से रेलवे गार्ड और क्रू को इंजन के साथ रवाना किया गया।
इससे पहले, नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने पाकिस्तान की तरफ से समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा- “लाहौर से अटारी समझौता एक्सप्रेस चल रही है। पाकिस्तान के अथॉरिटीज ने ट्रेन के क्रू और गार्ड की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था। हमने उन्हें यह बताया कि इस तरह स्थिति सामान्य है।”
दीपक कुमार ने आगे कहा- वाघा बॉर्डर पर ट्रेन खड़ी है और इसमें करीब 110 लोग सवार है। अटारी से हमारा इंजन भेजा गया है। हम वाघा से अटारी उस ट्रेन को लेकर आएंगे। पाकिस्तान जानेवाले 70 सवारी यहां पर इंतजार कर रहे हैं। इसलिए यह कह देना कि ट्रेन रद्द हुई है, ऐसा नहीं है।
ये भी पढ़ें: कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने से तिलमिलाया PAK,रद्द की समझौता एक्सप्रेस