article main image
नियमित संचालन से पहले काशी महाकाल का होगा ट्रायल रनBy Live-Hindustan

वाराणसी और इंदौर के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस का ट्रायल रन होगा। आईआरसीटीसी के तीसरी ट्रेन का ट्रायल रन 10 फरवरी के बाद शुरू हो सकता है। ट्रायल रन के लिए ट्रेन का रेक वाराणसी के व्यासनगर स्टेशन पर पहुंच गया है।

रेक में 16 कोच हैं। इसमें 15 कोच एसी-3 के हैं। आईआरसीटीसी वाराणसी और इंदौर के बीच सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाएगा। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 82401 सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और गुरुवार) वाराणसी से लखनऊ होकर इंदौर जाएगी। ट्रेन नंबर 82403 रविवार को वाराणसी से इलाहाबाद जंक्शन होकर इंदौर जाएगी। वापसी में बुधवार व शुक्रवार को 82402 नंबर ट्रेन इंदौर से लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी।

इलाहाबाद जंक्शन होकर वाराणसी जाने वाली ट्रेन 82404 सोमवार को इंदौर से चलेगी। 20 फरवरी से ट्रेन चलाने की योजना है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का ट्रेन पांच मिनट इलाहाबाद जंक्शन पर रुकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 20 फरवरी को वाराणसी से रवाना कर सकते हैं।

सिर्फ लोको पायलट, गार्ड होंगे रेलवे के

प्रयागराज। वाराणसी और इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस में सिर्फ लोको पायलय और गार्ड रेलवे के होंगे। तेजस की तर्ज पर महाकाल एक्सप्रेस में टीटी व अन्य स्टाफ आईआरसीटीसी के होंगे। गाड़ी का रखरखाव भी आईआरसीटीसी करेगा।