article main image

कोरोना: दून से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, जानें नाम

द्वारा Live-Hindustan

रेलवे ने दून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस को 20 से 31 मार्च तक और दून-काठोगादम के बीच चलने वाली नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस को 21 से 31 मार्च तक कैंसिल कर दिया है। कोरोना के संक्रमण के चलते कम से कम लोग सफर करें, इसके चलते यह फैसला लिया गया है। दून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ऑपरेशन सीताराम सोनकर ने बताया कि नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस (12091-92) 21 से 31 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

यह ट्रेन दून से शाम पौने चार बजे रवाना होती है। दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन यथावत रखा गया है। यह रात 11 बजकर 25 मिनट पर दून से रवाना होती है। उन्होंने दून-कोट के बीच चलने वाली नंद देवी एक्सप्रेस 20 से 30 मार्च तक कैंसिल की गई है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रात 10:50 बजे दून से रवाना होती है।

31 मार्च तक काठगोदाम एक्सप्रेस रद
हरिद्वार। कोरोना वायरस के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगने लगा है। देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को 10 दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 21 मार्च से 31 मार्च तक इस ट्रेन को रद किया गया है। हरिद्वार से ये ट्रेन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने के बाद शाम को करीब पांच बजे रवाना होती है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि 10 दिन के लिए नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन के संचालन को निरस्त किया गया है।