article main image
अव्यवस्था पर गिरी गाज, सिटी स्टेशन अधीक्षक और टीआई निलंबितBy Live-Hindustan

सिटी रेलवे स्टेशन से सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने से पहले स्टेशन परिसर में श्रमिकों की भीड़ में मची आपाधापी, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और अव्यवस्था को लेकर दिल्ली रेलवे मुख्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है। दो अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा और टीआई उपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को दिल्ली मंडल मुख्यालय में तलब किया है।

सिटी स्टेशन से मंगलवार को बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इसकी जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर सुनील कुमार जैन को सौंपी। उन्हें फिलहाल कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना कराने में रेलवे मुख्यालय से आए निर्देशों का पालन किया। पूरी व्यवस्थाएं अधिकारियों के साथ मिलकर संभाली। वहीं, सोमवार को मेरठ से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को संचालित किया था। इस दौरान स्टेशन परिसर पर मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए थे। बावजूद इसके ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर मजदूरों में ट्रेन में बैठने के लिए भगदड़ मच गई। इस समय पुलिस-प्रशासन अधिकारी, फोर्स कम था। आपाधापी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। सोमवार देर शाम रेलवे दिल्ली मुख्यालय के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा और टीआई उपेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों अधिकारियों को दिल्ली मंडल मुख्यालय में तलब किया गया है। स्टेशन मास्टर सुनील कुमार जैन ने कार्यवाहक सिटी स्टेशन अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है।